होली को लेकर शहर से गांव तक के बाजार गुलजार, खरीदारी में तेजी
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।होली में हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल किशुनपुरा के परिसर में महाराजगंज के एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में होली को...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि होली में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है, बाजारों में होली के रंग बिखरने लगे हैं। रंगों का पर्व होली 15 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। होली की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल खूब बढ़ गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के हाट-बाजार में होली का कारोबार परवान चढ़ने लगा है। दुकानों पर एक से बढ़कर एक सामान विशेषकर होली को लेकर दुकानदारों ने मंगवाए हैं। होली को लेकर घरों में तैयारी तेजी से चल रही हैं। पूजा व बारा समेत अन्य पकवान बनाने के लिए लोग खरीदारी करने घरों से निकल रहे हैं। होली के बाजार में बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। बाजारों में रंगों व पिचकारियों से दुकानें सज गई है। बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारियां दुकानों पर सजी हुई है। दस रुपये से लेकर हजार रुपये तक का आइटम बाजार में उपलब्ध है। कार्टून पात्रों व अभिनेता तक के मास्क भी दुकानों पर सजे है। दुकानों पर रंगों व गुलाल के साथ-साथ गिफ्ट पैक भी जमकर बिक रहे हैं। लोगों की गिफ्ट पैक को लेकर मांग बढ़ रही है। होली की खरीदारी करने निकले लोगों को बाजार में रंगों के आइटम लुभा रहे हैं। लाल, काला, नीला, पीला, हरा रंग के साथ गुलाल गन, लड्डू गोपाल की पिचकारी, गुलाल गिफ्ट पैक, म्यूजिकल पिचकारी, गुलाल सिलेंडर, होली मास्क, मिक्की माउस वाटर टैंक, मुर्गा, वेलवेट, पीहू व शिवा के आइटम खूब भा रहे हैं। बच्चों के लिए अलग-अलग डिजाइन की पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं। शहर के पटाखा बाजार, तेलहट्टा बाजार, जेपी चौक, दरबार रोड समेत अन्य स्थानों पर होली को लेकर पिचकारी, मास्क, टोपी, रंग-बिरंगे बाल आदि सामान बिक रहे हैं। बताया जा रहा कि इस बार गुलाल व रंगों के दाम बढ़े है। पिछले साल की तुलना में इस बार दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पिचकारी व अन्य सामानों पर दामों में कोई खास फर्क नहीं आया है। ऑर्गेनिक रंगों का करें चयन, त्वचा की सही देखभाल भी रंगों के त्योहार होली के दौरान रंग-अबीर खेलने के दौरान सावधान बरतने की आवश्यकता है। आपसी जरा सी भूल आपके आंखों व त्वचा को बुरी तरह मुश्किल में डाल सकती है। चिकित्सकों के अनुसार, होली रंगों व उमंग का त्योहार है, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है। होली के रंगों में रसायन, धातुएं व सिंथेटिक डाई होती हैं, जो एलर्जी, खुजली, मुंहासे, रूखापन व लंबे समय तक त्वचा की क्षति का कारण बन सकती हैं। हालांकि कुछ सावधानियां बरतने से खुद को सुरक्षित रहते हुए होली के त्योहार का आनंद ले सकते हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार शर्मा व डॉ. नेहा रानी ने बताया कि होली को रंगीन व सुरक्षित बनाने के लिए ऑर्गेनिक रंगों का चयन करें, त्वचा की सही देखभाल करें। होली के बाद माइल्ड क्लिंजर व मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें। बाजार में मिलने वाले सस्ते रंगों में केमिकल्स अधिक होते हैं, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं। फूलों, हल्दी, चुकंदर, चंदन से बने ऑर्गेनिक रंग त्वचा के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक होते हैं। लाल व गुलाबी रंग में अक्सर मरक्यूरी ऑक्साइड, रोडोमाइन बी पाया जाता है, जिससे खुजली, लालिमा व एलर्जी हो सकती है। होली से पहले करें त्वचा की सुरक्षा -त्वचा पर नारियल तेल, बादाम तेल या भारी मॉइस्चराइज़र लगाएं -होली बाहर खेली जाती है इसलिए एसपीएफ 50 सनस्क्रीन जरूर लगाएं -होंठ व नाखून को सुरक्षित रखने के लिए लिप बाम व ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश होठों व नाखूनों पर लगाएं -ढीले और फुल स्लीव कपड़े पहनें ताकि रंग सीधे त्वचा पर कम लगेगा, स्किन रहेगी सुरक्षित ⸻होली के बाद त्वचा की देखभाल व रंग हटाने का सही तरीका -गर्म पानी और रगड़ने से बचते हुए गुनगुने पानी व माइल्ड क्लिंजर का करें उपयोग -नारियल तेल या ऑलिव ऑयल रंग को घुलाकर आसानी से रंगों को हटाएं -एलोवेरा व दही का पैक लगाएं, यह त्वचा को ठंडक व जलन को करेगी कम -रंग हटाने के बाद, त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं। ⸻अगर त्वचा पर कोई रिएक्शन हो जाए तो करें यह उपाए -हल्की खुजली या जलन होने पर एलोवेरा जेल या कैलामाइन लोशन लगाएं -तेज रैशेज़ या सूजन होने पर तुरंत चिकित्सक से करें संपर्क -आंखों में जलन होने पर ठंडे पानी से धोएं, आंखें नहीं रगड़ें ⸻
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।