ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल होकर बच्चे उत्साहित
बसंतपुर में हिंदुस्तान अखबार की ओर से ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ...
बसंतपुर, एक संवाददाता। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान की ओर से ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा लकड़ी नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। ओलंपियाड का फॉर्म भरने वाले सभी बच्चों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा दी। परीक्षा में विद्यालय एवं शिक्षण संस्थान में वर्ग 1 से 12वीं तक के दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा लेने में स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद फिरोज आलम, मैनेजर मोहम्मद नईमुद्दीन, प्रिंसिपल हसीरा हजारिका रहमान, शिक्षक संतोष यादव, जीशान साबिर, मोहम्मद सज्जाद, सईद अख्तर,एफ रहमान,सना फिरदौस ने परीक्षा में पूरा सहयोग किया। परीक्षा 11 बजे से शुरू हुई जो 12 बजे खत्म हो गई। कुल 100 वस्तुनिष्ठप्र्न पूछे गए थे और पेपर के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में थे। बच्चे ओएमआर सीट पर गोल घेरे को ब्लैक या ब्लू कलर के पेन से भरा। परीक्षा देने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। छात्रों ने कहा कि जब प्रश्नपत्र मिला तो पहले लगा कि वह प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकेंगे। छात्रं ने इस तरह की परीक्षा के लिए हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया। इंजीनियर परवेज आलम ने बताया कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड के माध्यम से बच्चों को शुरुआती दौर में ही स्कूल स्तर से ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिल जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।