हिन्दुस्तान ओलंपियाड से बच्चों का होता है मानसिक विकास
सीवान के महादेवा मिशन स्थित डैफडिल्स स्कूल में शनिवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य...

सीवान, एक संवाददाता। शहर के महादेवा मिशन स्थित डैफडिल्स स्कूल में शनिवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें गणित, साइंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान व रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए। स्कूल के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार की तरफ से हिन्दुस्तान ओलंपियाड जैसी सृजनात्मक परीक्षा से बच्चों का मानसिक विकास होता है। ओलंपियाड जैसी परीक्षाएं विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में काफी मदद करती है। प्रधानाचार्य शिवा वर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक के छात्र- छात्राएं हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक थे। हिन्दुस्तान ओलंपियाड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने परीक्षा आयोजन के लिए हिन्दुस्तान टीम की काफी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि स्कूल में सिर्फ कोर्स की पढ़ाई के अलावा विद्यार्थियों के मानसिक विकास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित अन्य तरह की गतिविधियों की तैयारी भी कराई जाती है। आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।