Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsHindustan Olympiad 2024 Held at Ideal International School Tarwara

हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों में दिखा गजब का उत्साह

पचरुखी, एक संवाददाता। पचरुखी, एक संवाददाता। जिले के पचरुखी प्रखंड के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल तरवारा में मंगलवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2024 की परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 2 से 10 तक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 Dec 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों में दिखा गजब का उत्साह

पचरुखी, एक संवाददाता। जिले के पचरुखी प्रखंड के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल तरवारा में मंगलवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2024 की परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 2 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर 1 बजे तक चली। परीक्षा के बाद छात्रों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई गई। परीक्षा के दौरान एक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक रहे। परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं व स्कूलों में भी उत्साह देखने को मिला। बता दें कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड देश की बड़ी परीक्षाओं में शामिल है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक क्षमता का परीक्षण किया। परीक्षा के बाद स्कूल के निदेशक मीना देवी ने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला। वहीं ओलंपियाड के माध्यम से विभिन्न विषयों की तैयारी करने और मूल्यांकन का भी अवसर मिलता है। देहात क्षेत्रों के स्कूलों में भी हिन्दुस्तान ओलंपियाड जैसे परीक्षा के आयोजन से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। मौके पर प्राचार्य जितेंद्र सिंह, शिक्षक अभिषेक कुमार, एहसान अहमद, मधु कुमारी व सरोज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें