Hindustan Olympiad 2024 31 District Toppers to be Honored in Patna सीवान के 31 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को पटना में 29 को किया जाएगा सम्मानित, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsHindustan Olympiad 2024 31 District Toppers to be Honored in Patna

सीवान के 31 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को पटना में 29 को किया जाएगा सम्मानित

हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024 में जिले के 31 टॉपर्स को 29 मार्च को पटना में सम्मानित किया जाएगा। इस ओलंपियाड में 2000 छात्रों ने भाग लिया था। सफल छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
सीवान के 31 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को पटना में 29 को किया जाएगा सम्मानित

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024 के होनहार बच्चों को 29 मार्च को पटना स्थित एएन कॉलेज के सभागार भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ओलंपियाड में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 2000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के जिला टॉपर्स शामिल होंगे। जिले में कुल 31 जिला टॉपर्स हैं। इन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024 का आयोजन किया गया था। ओलंपियाड का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanolympiad.in पर 18 मार्च को घोषित किया गया था। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान समाचार पत्र ने वर्ष 2015 से छात्रों के सर्वांगीण विकास,उनकी प्रतिभा को उभारने व आगे के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य ओलंपियाड का आयोजन कर रहा है। सितंबर 2023 में आयोजित इस परीक्षा इसका आयोजन और बड़े स्तर पर किया गया। इसमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी टॉपर्स का मूल्यांकन किया गया। परीक्षा में जिले के 31 विद्यालयों के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। छात्रों को मिलेगी नकद राशि हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024 के तहत सफल छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप तीन छात्रों को क्रमशः 3100, ₹2100 और ₹1100 की नकद राशि दी जाएगी। राज्य स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप तीन छात्रों को क्रमशः ₹6100, ₹5100 और ₹4100 की राशि दी जाएगी। इसके अलावा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य सम्मान समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे। छात्र अपने या माता-पिता के बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक लेकर आएं। साथ ही पहचान सत्यापन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं जिले में हिन्दुस्तान ओलंपियाड में 31 छात्र-छात्राएं जिला टॉपर्स हुए हैं। इसमें प्रिया कुमारी, रेशमा कुमारी, संध्या कुमारी, शुभम कुमार, सुहाना कुमारी, तान्या कुमारी सोनी, गरिमा सिंह, हर्षित सिंह, मान्या श्रीवास्तव, आदर्श सिंह, अनुष्का यादव, आर्यन राज सिंह, दिपांशी रानी, नव्या, साक्षी कुमारी, सारिका पांडेय, सत्यम कुमार सिंह, उज्जवल चौबे, विराट राज, आन्या गौतम, तनीश द्विवेदी, आरजु खातुन, आयुष राज, प्रिंस कुमार, सक्षम कुमार सिंह, शिवांशु कुमार, आदिति जयसवाल, आराध्या कुमारी, जयश वर्नवाल, राजवीर जयसवाल, रोमित्रांश श्रीवास्तव आदि शामिल हैं। इन विद्यालयों की भागीदारी इस ओलंपियाड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसमें जिले के निम्नलिखित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 1.द रॉयल इंटरनेशनल स्कूल लखनौरा,मदारपुर 2.राजेंद्र किशोरी रेजिडेंशियल स्कूल, मघरी 3.डीएपी स्कूल, जामो बाजार 4.मिनर्वा पब्लिक स्कूल रेजिडेंशियल, बसंतपुर 5.अंजलि प्रज्ञा निकेतन,डुमरा सेंटर 6.आराध्या स्मार्ट क्लासेस,बसंतपुर 7.सुपर स्टडी सेंटर,बसंतपुर 8. चिल्ड्रेंस राइज हाई स्कूल,तरवारा 9 आरकेजी पब्लिक स्कूल,आकाशी मोड 10.ज्ञान प्रभा पब्लिक स्कूल,जगदीशपुर मोड़ 11.जेडी इंटरनेशनल स्कूल,शिवदह 12.आरपी नेशनल पब्लिक स्कूल, सरैया 13.गुरुकुल शिक्षा निकेतन,टरेनवा माधोपुर 14.आकाश सेंट्रल स्कूल,चैनपुर- मुबारकपुर 15.नरेंद्र इदु वैली स्कूल,नयागांव, चैनपुर 16. वीवी मिशन हाई स्कूल,खानपुर, खैराटी 17.ग्लोबल पब्लिक स्कूल,खानपुर, खैराटी 18. एलपीडी प्ले कॉम मिशन पब्लिक स्कूल,गरार 19.आइडियल इंटरनेशनल स्कूल,तरवारा 20 एसजीएस पब्लिक स्कूल,गोपालपुर 21.संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल,लक्ष्मीपुर ढाल,मैरवा 22.गोल्डन इंग्लिश स्कूल,हसनपुरा 23. डीएवीपी स्कूल,पंजवार 24.दुन प्रेप स्कूल,कनिष्क बिहार, सीवान 25 न्यू इकरा पब्लिक स्कूल,हरिहांस, सीवान 26.शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल,बड़रम, खोदाईबाग,सीवान 27.प्राईड इंटरनेशनल स्कूल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।