Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsHealth Minister Inspects Under-Construction Medical College in Mairwa

मेडिकल कॉलेज का 40 फीसदी से अधिक कार्य पूरा

मैरवा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 500 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से काम की प्रगति पर चर्चा की और बताया कि 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 5 Dec 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on

मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा में निर्मणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज के निर्माण करने वाली ऐजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार से मेन ब्लॉक्स, रेसिडेंशियल ब्लॉक्स, होस्टल ब्लॉक्स, इंजीनियरिंग सर्विशेज़, हॉस्पिटल सर्विशेज़ के बारे में प्रगति की विस्तृत जानकारी लिया। बताया की पिछले तीन महीने के तय लक्ष्य के अनुसार कार्य मे तेजी आयी है। उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य को देखते हुए मैनपावर को बढ़ाया जायेगा। जिससे समय अवधि में लक्ष्य को हासिल कर लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक कार्य को पूरा कर लिया गया है। इस कार्य को पूरा करने में कंट्रक्शन टीम रात दिन कार्य कर रही है। मौके पर सांसद पति व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, विधायक कर्णजीत सिंह, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, उमेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, बिट्टू सिंह, मनोरंजन श्रीवास्तव, मोहन राजभर,कंट्रक्शन कंपनी के पुष्कर सिंह, साइड इंचार्ज रवि प्रताप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें