एचएमपीवी वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
सीवान में स्वास्थ्य विभाग ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले बढ़ने पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें डीएम और सिविल सर्जन को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वायरस के लक्षण कोरोना के समान हैं और इसके प्रसार को...
सीवान, निज प्रतिनिधि। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है। डीएम और सिविल सर्जन को हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दवा समेत अन्य तैयारी रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य श्वसनतंत्रीय वायरस है, इसके लक्षण कोरोना की ही तरह है। पिछले कई दिनों से चीन के कुछ इलाकों में इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। चीन की ओर से इसे मौसमी इन्फ्लुएंजा माना जा रहा है। अब तक भारत में गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के 714 केस सामने आए, जिसमें 9 मामले लैब टेस्ट में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस पॉजिटिव पाया गया है। ड्रग्स-ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में इन्फेलुजा व सिवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी निमोनिया का सर्विलांस सुनिश्चित किया जाए। कोविड 19 से संबंधित ड्रग्स, कीट्स, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी हेल्थ वर्कर को को प्रशिक्षण दिया जाए। इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस को मॉनिटरिंग करें। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के सबसे आम लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ तथा गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने या छींकने से फैलता है, संक्रमित व्यक्ति को छूने, संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख या नाक का संपर्क होने से फैल सकता है। सर्दी और शुरुआती बसंत में यह 3 से 6 दिनों तक प्रभावित कर सकता है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव के क्या हैं उपाय कोरोना में जिस तरह से बचाव के उपाय अपनाए जाते थे, इसमें भी उसी तरह के उपायों को अपनाना है। -हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना है। -गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह को नहीं छूना है। -संक्रमित व्यक्ति से दूरी रखनी है। -खांसते एवं छींक के समय मुंह को रूमाल से ढंकना जरूरी है। -संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओं को लगातार साफ करना है। -संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट करना है। -छोटे बच्चे, 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा कमजोर इम्यूनिटी वाले को विशेष ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।