Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानHealth Check-Up for Pregnant Women Under PM Safe Motherhood Scheme in Hasanpur

हसनपुरा में हुई 25 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच

लपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 25 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 10 Nov 2024 12:00 PM
share Share

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 25 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ. संतोष कुमार की देख-रेख में किया गया। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी एमबीबीएस महिला चिकित्सक नही हैं। इसके चलते कुछ गर्भवती महिलाएं निजी क्लिनिक में महिला चिकित्सक के पास अपना जांच करवाती है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित चेकअप जांच किया जाता है। जहां गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गम्भीर बीमारी के लक्षण व उनसे बचने को लेकर महिलाओं को बचाव का सलाह दिया गया। वही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को समय पर दवा खाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का एलटी मुजफ्फर शिवानी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई। जबकि जरूरत के अनुसार सभी गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा दवा जरूरत के हिसाब से आयरन के साथ कैलशियम की खुराक दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल मनोज कुमार, बीसीएम सुनीता कुमारी, एएनएम कुमारी दीपिका, इंद्रावती देवी डाटा ऑपरेटर प्रदीप कुमार पाठक, अनिरुद्ध कुमार, हरेराम कुमार, नीतू कुमारी, अनाउल हक के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें