हसनपुरा: नगरपंचायत के कचरा केंद्र के लिए हो रही जमीन की तलाश
हसनपुरा के सभी वार्डों में प्रतिदिन सफाई का कार्य हो रहा है। कचरा गिराने के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है। सीओ को पत्र भेजा गया है ताकि कचरा उठाव केंद्र का कार्य जल्द शुरू किया जा सके। हालांकि, कचरा...

हसनपुरा। प्रखंड के सभी वार्डों में हो रही प्रतिदिन साफ सफाई के साथ कचरा गिराने के लिए जमीन के चयन का कार्य प्रगति पर है। इस संदर्भ में सीओ को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र दिया गया है। फिलहाल, सभी वार्डों में हो रही साफ सफाई के बाद कचरा उठाव वाले वाहनों से अभी जलालपुर स्थित गिराया जा रहा है। वहीं मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता ने बताया कि कचरा केंद्र के स्थल के लिए हसनपुरा सीओ को आवेदन देकर शीघ्र कार्य शुरू किया जा रहा है ताकि कचरे का उठाव कर संग्रह केंद्र पर गिराया जा सके। हालांकि पूरे वार्ड के इलाकों में नाली, गली व सड़कों की साफ सफाई सफाईकर्मियों द्वारा प्रतिदिन किया जाता है, वहीं कचरे वाले वाहनों से उठाव किया जाता है। लेकिन, सबसे बड़ी बिडंबना है कि कचरा उठाने के बाद इसको रोड के किनारे ही फेंका जा रहा है। इससे बीमारी का डर आसपास के लोगों को बराबर बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।