Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGunfire Incident in Godhanpur Thugs Attack PDS Dealer Krishna Rai Villagers Panic

सरायपड़ौली गांव में बदमाशों ने हवाई फायरिंग की, दहशत

भगवानपुर हाट के सरायपड़ौली गांव में बुधवार को तीन बाइक पर आए बदमाशों ने पीडीएस डीलर कृष्णा राय के घर पर गोलीबारी की। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। बदमाश फायरिंग कर तीन बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 9 Nov 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में बुधवार को तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पीडीएस डीलर कृष्णा राय के दरवाजे पर पहुंच गोली चला हवाई फायरिंग की। इससे गांव में दहशत का माहौल है। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों को देख बदमाश तीनों बाइक छोड़कर फरार हो गए हैं। इस मामले में डीलर कृष्णा राय ने बताया कि घटना की सूचना देने पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की। घटनास्थल से पुलिस तीन खोखा बरामद किया है। जबकि, तीनों बाइक घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। इस मामले में पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार की शाम तीन बाइक पर सवार होकर आए आठ बदमाश उनके दरवाजे पर आ धमके और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। इसे देख जान बचाने के लिए वे अपने घर में छिप गए, जिससे जान बची। इस मामले में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गोली चलने के मामले की सत्यता की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें