हत्याकांड के फरार दो आरोपितों को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात के इच्छापुर से आई पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कौड़िया वैश्य टोली गांव में छापेमारी कर दो भाइयों विक्रांत कुमार और सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों पर गुजरात में हत्या का मामला...
भगवानपुर हाट, एसं। गुजरात के इच्छापुर से आई पुलिस टीम ने स्थानीय थाना की पुलिस के साथ कौड़िया वैश्य टोली गांव में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के आरोपित आपस में भाई बताए जाते हैं। गिरफ्तार दोनों भाइयों के खिलाफ गुजरात में हत्या कांड का मामला दर्ज। दोनों गिरफ्तार आरोपित रामबाबू सिंह के पुत्र विक्रांत कुमार व सिद्धार्थ सिंह बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुजरात पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर रघुराज सिंह जडेजा के नेतृत्व में आई पुलिस कर्मियों की चार सदस्यीय टीम ने भगवानपुर हाट थाना के पुलिस के सहयोग से कौड़िया वैश्य टोली गांव में छापेमारी कर विक्रांत कुमार तथा सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ गुजरात के इच्छापुर थाना में 02 जनवरी को हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।