Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Procession Marks Conclusion of Nine-Day Shri Ram Katha in Hasnipur

हसनपुरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हसनपुरा, एक संवाददाता।आईआईटीएन सहित कई डॉक्टर देने वाले विद्यालय में संसाधनों की है कमी आईआईटीएन सहित कई डॉक्टर देने वाले विद्यालय में संसाधनों की है कमी आईआईटीएन सहित कई डॉक्टर देने वाले विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 7 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
हसनपुरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा व नवाह परायण के अंतिम दिन रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए उसरी काली स्थान, उसरी बुजुर्ग, उसरी खुर्द, उसरी बाजार के रास्ते अरंडा गोला बाजार, हसनपुरा बड़ी बाजार के रास्ते सीवान- सिसवन मुख्य पथ के रास्ते होकर थाना परिसर, प्रखंड मुख्यालय होते हुए अरंडा ब्रह्म स्थान, काली स्थान चौक के रास्ते पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। इस दौरान महिलाओं ने अपने-अपने घरों के द्वार पर रंगोली बनाकर दीप प्रज्जवलित किया था। जहां विभिन्न देवी देवताओं में राम-सीता, शिव पार्वती, वीर हनुमान, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जगह-जगह मीठा पानी व शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। वहीं रामनवमी सेवा समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। मौके पर बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह, सीओ उदयन सिंह, नगर पंचायत के ईओ मुकेश कुमार राज, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार, चांदनी कुमारी, रिंकू कुमारी सहित सभी कृषि समन्वयक, पंचायत सचिव, आवास सहायक के अलावे जिले से पहुंचे दर्जनों महिला व पुरूष जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें