श्री प्रतिष्ठात्मक मारुति नन्दन महायज्ञ के लिए निकली शोभायात्रा
सादिकपुर गांव में सोमवार को पांच दिवसीय श्री प्रतिष्ठात्मक मारुति नन्दन महायज्ञ के लिए जलभरी कर शोभायात्रा निकाली गई। करीब 11 सौ महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं। यज्ञ की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी और 2...

पचरूखी, एक संवाददाता। प्रखंड के सादिकपुर गांव में सोमवार को पांच दिवसीय श्री प्रतिष्ठात्मक मारुति नन्दन महायज्ञ के लिए जलभरी कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान करीब 11 सौ महिलाएं एवं युवतियां ने गांव के बाहर शिव मंदिर तलाब से कलश में जलभरी किया। ततपश्चात शोभायात्रा गांजा-बजा के साथ चौमुखा, नयाबाजार, सोनबरसा और हजपुरवा के रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंचा। जहां विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस बीच जय हनुमान व जय श्रीराम के उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी और 2 मई को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा। यज्ञ के दौरान कथा वाचक सुश्री बाल व्यास राधाप्रिया श्री श्री धाम वृन्दावन के प्रवचन का आनन्द प्रतिदिन श्रद्धालु उठा पाएंगे। मौके पर आयोजकों में मुखिया उपेन्द्र कुमार सिंह, पारस साह, हरेंद्र सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, नीरज साह, परमेश्वर सिंह, मंटू कुमार सिंह व गुड्डू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं प्रखंड के नैनपुरा गांव स्थित श्री वैष्णों माता के मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा मंगलवार को निकला जाएगा। यह यज्ञ स्थल नैनपुरा से घोड़गहिया, इल्लामदीपुर, नौरंगा होते हुए सकरा पोखरा पहुंचेगा। यहा जल भराई होगा, फिर यह यात्रा फलपुरा होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचेगा। महायज्ञ में आचार्य काशी से आए ऋतुरंजन त्रिपाठी उर्फ छोटू बाबा तथा प्रवचनकर्ता वृंदावन से आए अर्चना मानी पराशर होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।