Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off Shri Ram Katha Gyaan Yagya in Guthni

श्रीराम कथा और मंदिर स्थापना के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

गुठनी के योगियाडीह स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी से जल भरकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 7 Feb 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
 श्रीराम कथा और मंदिर स्थापना के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत के योगियाडीह स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आरंभ हो रहे श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के लिए गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान कलश यात्रा योगियाडीह मंदिर परिसर से आरंभ होकर गुठनी बाजार, तेनुआ मोड़, गुठनी चौराहा, माटीकोड़वा व बलुआ बाजार होकर पवित्र सरयू नदी तट ग्यासपुर पहुंचा, जहां सरयू नदी के पवित्र घाट पर काशी से पहुंचे विद्वानों द्वारा वैदिक विधि से गंगा पूजन किया गया। गंगा पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं को जल भरने की अनुमति दी गई। शोभा यात्रा में शामिल साधु संतों और वैदिक विद्वाने द्वारा जहां के पूजन के बाद कन्या व महिलाओं सहित अन्य लोगों ने जल भरा और वापस मंदिर आकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया। शोभायात्रा का जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा जमकर स्वागत किया गया। विदित हो कि गुठनी के योगियाडीह स्थित परमेश्वर धाम के मंदिर परिसर में स्थापित श्रीराम दरबार की स्थापना के मौके पर नौ दिवसीय श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचिका अनुराधा तिवारी द्वारा रामकथा किया जाएगा। इनके द्वारा सायं श्रीराम कथा का वाचन किया जायेगा। मौके पर कुसुम पांडेय, मोहित सिंह, बादशाह सिंह, विनोद सिंह, रमाकांत सिंह, अभिषेक दुबे उर्फ टिंकी बाबा, सुनील सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें