Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Celebration of Saraswati Puja in Nautan Cultural Events and Devotional Songs Fill the Air

मां सरस्वती का पट खुलते ही जयकारे से गूंजा वातावरण

नौतन प्रखंड में सोमवार को मां सरस्वती का पूजन धूमधाम से मनाया गया। चारों ओर देवी के भक्ति गीत गूंजते रहे। सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सभी गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 4 Feb 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
 मां सरस्वती का पट खुलते ही जयकारे से गूंजा वातावरण

नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन धूमधाम से मनाई जा रही है। मां का पट खुलते ही मां के जयघोष से पुरा वातावरण गुंजायमान हो गया। चारों ओर देवी के भक्ति गीत गूंज रहे थे। सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सभी गांवों के विभिन्न स्थानों पर भी मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजन आरती आदि की जा रही है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजन का त्योहार मनाया जाता है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु का आरंभ भी होता है। धार्मिक मान्यतानुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती अवतरित हुई थी। ज्योतिष के मुताबिक बसंत पंचमी का दिन काफी शुभ माना जाता है। इसलिए, इस दिन को अबूझ मुहूर्त के तौर पर भी जाना जाता है। माता सरस्वती के अवतरण को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। श्रीमद्भागवत के मुताबिक, ब्रह्मा के मुख से देवी सरस्वती प्रकट हुईं। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार श्रीकृष्ण के कंठ से देवी सरस्वती प्रकट हुईं। वहीं देवी भागवत के अनुसार सरस्वती, देवी दुर्गा का ही सात्विक रूप है। इस रूप में देवी माघ महीने की पंचमी पर प्रकट हुईं। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार सर्वप्रथम सरस्वती पूजन भगवान श्रीकृष्ण ने किया था। फिर, बाल्मीकि, भृगु, शुक्राचार्य, कश्यप, याज्ञवल्क्य, गौतम और कणाद ऋषि ने देवी की पूजा की। इन्हीं मान्यताओं के अनुसार, ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना सभी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाता है। पहले सरस्वती पूजा का आयोजन विद्यालयों में किया जाता था। लगभग विगत दो दशक से लगभग सभी गांवों में सरस्वती पूजा का आयोजन होने लगा है। इस दौरान प्रखंड के सिसवां स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, राजकीय मध्य विद्यालय जगदीशपुर, फेमस पब्लिक स्कूल नौतन, गुरुकुल एकेडमी बसदेवा, विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल सिसवां सहित दर्जनों विद्यालयों में सरस्वती पूजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें