Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानGrand Celebration of Chhath Puja Concludes with Arghya to Rising Sun

मैरवा में उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठ पूजा का समापन

मैरवा में चार दिवसीय छठ पूजा का समापन उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ हुआ। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से पूजा संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने गुठनी मोड़ के घाट पर पहुंचकर अर्घ्य दिया और ठेकुआ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 9 Nov 2024 10:24 AM
share Share

मैरवा, एक संवाददाता। उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। नगर समेत ग्रामीण इलाके में छठ पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। गुठनी मोड़ स्थित छठ घाट के साथ नगर से लेकर गांव तक छठ पूजा की धूम रही। नहाय- खाय से शुरू हुए चार दिवसीय पर्व संपन्न हुआ। इसके साथ ही खरना से शुरू 36 घंटे का निर्जला उपवास भी संपन्न हो गया।श्रद्धालुओं ने घाट पर जाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। सुबह 3 बजे से ही गुठनी मोड़,थाना रोड़, मैरवा धाम के घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सभी व्रती पूजा की सामग्री लेकर घाट पहुंच रहे थे। इससे पहले गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था। जिसके बाद ठेकुआ का प्रसाद का वितरण किया जाने लगा। छठ पूजा के लिए देश के विभिन्न कोने में रहने वाले लोग छठ के लिए अपने गांव आये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें