Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGas Leak Fire Destroys Property in Hasanpura Thousands Lost

खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से हजारों की संपति जली।

हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग में बुधवार शाम खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लग गई। आग छोटेलाल तिवारी के घर में लगी, जहां महिलाएं खाना बना रही थीं। आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया, जिससे हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 2 Jan 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on

हसनपुरा। एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग में बुधवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग से हजारों की संपति जलकर राख हो गई। आग छोटेलाल तिवारी के घर में लगी, जहां घर की महिलाएं गैस पर खाना बना रही थीं। तभी रेगुलेटर के पास गैस रिसाव के चलते सिलेंडर में आग पकड़ लिया, जहां आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी। आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने 112 पुलिस टीम को इस घटना की सूचना दी। वहीं 112 की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। वहीं आन्दर अग्निशमन विभाग घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पाया। इस दौरान हजारों का समान जल चुका था। इस मामले में पीड़ित स्थानीय थाने व सीओ को आवेदन देकर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें