बसंतपुर: कचरा डंप करने के लिए जगह नहीं, रोड पर पसरी रहती गंदगी
बasantपुर में नगर पंचायत के पास कचरा डंप करने के लिए कोई उचित जगह नहीं है। प्रतिदिन कई टन कचरा निकलने के बावजूद, इसे डंप करने के लिए जमीन नहीं है। इससे नगर पंचायत के लोग और आस-पास के ग्रामीण परेशान...

बसंतपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत के पास सटे इलाके में भी कचरा डंप करने के लिए खुद की कहीं कोई जमीन नहीं है। 11 वा्डों में फैले नगर पंचायत से प्रतिदिन टन के हिसाब से कचरा निकलता है, लेकिन उसे डंप करने के लिए जमीन नहीं। ऐसे में इसका खामेयाजा आमजन भुगत रहे हैं। नगर पंचायत के लोगों के साथ ही नगर से सटे ग्रामीण इलाके के लोग भी नगर पंचायत द्वारा जहां-जहां कचरा डंप किए जाने से परेशान हैं। बहरहाल, नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र में कहीं कचरा डंप नहीं किया जाता, लेकिन नगर के जिन कचरा प्वाइंटस पर कचरा लाकर गिराया जाता है, वहां की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। खुली सड़क के बाहर नहर के पास कचरा गिराने से आने-जाने वाले लोगों व जानवरों के छिंटने से कचरा फैलता है वहीं कई दिनों तक उठाव नहीं होने से सड़कें बदसूरत होती जाती है। लोगों का कहना है कि जिस जगह कचरे का ढेर लगाया जा रहा वहां की अच्छी भली सड़कें भी कुछ दिनों बाद खराब हो जा रही हैं। गंदगी, पानी, धूप व आखिरी में कचरा जलाने के बाद सड़कें अपनी वास्तविक पहचान खो दे रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।