फुटबॉल मैच के लिए राजेन्द्र स्टेडियम का आवंटन नहीं होने से नाराजगी
सीवान जिला के प्रथम डीएम के पॉल राय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया है। राजेंद्र स्टेडियम का आवंटन समय पर नहीं होने से खिलाड़ी और टीम संचालक नाराज हैं। जिला फुटबॉल संघ के सचिव ने 20 दिनों के...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान जिला के प्रथम डीएम के पॉल राय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने व मैच के लिए राजेंद्र स्टेडियम का आवंटन समय से नहीं होने से फुटबॉल खिलाड़ी व टीम संचालकों में नाराजगी है। बताया जा रहा कि जिला फुटबॉल संघ के सचिव उमाशंकर प्रसाद ने फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के निःशुल्क आयोजन के लिए जिला प्रशासन से राजेन्द्र स्टेडियम का आवंटन करने की मांग की थी। इस संदर्भ में आठ नवंबर को जिला नजारत को पत्र देकर 17 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक राजेन्द्र स्टेडियम का आवंटन करने की मांग की थी। जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम का आवंटन 17 नवंबर को नहीं देकर 21 नवंबर को दिया गया। कम समय मिलने से तीन दिनों में फुटबॉल का लीग मैच करना संभव नहीं है। इससे सभी खिलाड़ियों में नाराजगी है। इधर, सचिव उमाशंकर प्रसाद ने जिला प्रशासन को दोबारा पत्र लिखकर 20 दिनों के लिए स्टेडियम का आवंटन करने मांग की है, ताकि आसानी से लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सके। टीम मैनेजर महताब अलाम ,मो. नईम, राजेश सिंह समेत टीम संचालकों ने फुटबॉल का लीग मैच खिलाड़ियों के भविष्य देखते हुए स्टेडिमय आवंटन की मांग की है। सचिव ने कहा कि जैसे ही मैदान का आवंटन होगा तुरंत लीग मैच शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।