Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFrom today the electricity bill will be deposited from seven to 11 o 39 clock

आज से सात से 11 बजे तक जमा होगा बिजली बिल

जिले के सभी बिलिंग काउंटर पर शुक्रवार से सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक बिजली बिल जमा होगा। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 6 May 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on

सीवान। एक संवाददाता

जिले के सभी बिलिंग काउंटर पर शुक्रवार से सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक बिजली बिल जमा होगा। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार बिजली बिल भुगतान का काउंटर सात मई से 15 मई तक सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक खोला जाएगा। इसके लिए सीवान ग्रामीण व मैरवा अवर प्रमंडल के सहायक अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वगैर मास्क का प्रवेश बर्जित रहेगा। बिल जमा करने पहुंचे लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का हर हाल में पालन करना होगा। उन्होंने भीड़ से बचने के लिए एनबीपीडीसीएल की वेबसाइट या सुविधा केन्द्र से ऑनलाइन बिल जमा करने की अपील की है। कहा कि ऑनलाइन भुगतान पर कम्पनी की ओर से ढाई प्रतिशत का छूट भी मिल रहा है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि तरवारा मोड़ स्थित बिजली कम्पनी के शहरी कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज करा दिया गया है। बिजलीकर्मियों को काउंटर खोलने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्धारित घेरे में खड़ा रहने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें