Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFreshers Party Celebrates New Nursing Students at Daranuda College

चिकित्सकों की मानवता की सेवा बने पहचान. जयप्रकाश

दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करने के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रेरणादायक विचार साझा किए गए। प्रमुख अतिथि डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
चिकित्सकों की मानवता की सेवा बने पहचान. जयप्रकाश

दरौंदा, एक संवाददाता। ज्ञान, संस्कृति और प्रेरणा का संगम उस समय देखने को मिला, जब दारौंदा प्रखंड के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक ओर सांस्कृतिक रंग बिखरे, वहीं दूसरी ओर प्रेरणादायक विचारों की संजीवनी ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया।इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएमपाठ्यक्रमों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। आयोजन का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना और वरिष्ठ छात्रों के साथ आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करना था।

अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश सिंह ने अपने जीवन अनुभवों को साझा करते हुए नर्सिंग छात्रों को सेवा, संवेदनशीलता और समर्पण के मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आपका लक्ष्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में अग्रणी बनना होना चाहिए। डॉ. जितेश कुमार सिंह ने कहा कि नर्सिंग शिक्षा केवल एक पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि एक सेवा भाव है। मौके पर दिव्या मोल न, नीरज सिंह, राहुल शर्मा, रूपम कुमारी, चंचल कुमारी, प्रतिभा सिंह, काजल सिंह,संध्या कुमारी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी,धनंजय साह, आकश राय, सौरभ कुमार, उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें