मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर में आए सैकड़ों मरीज
हुसैनगंज में एहसानिया मदरसा के पास मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे, ने चिकित्सकीय परामर्श और दवा का लाभ उठाया। डॉक्टर मोदस्सिर इकबाल...
हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के एहसानिया मदरसा के पास स्थित मार्केट में रविवार को मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर हुसैनगंज, फाजिलपुर, गड़ार, खैरांटी व सरेया समेत आसपास के गांव के सैकड़ों महिलाएं पुरुष व बच्चे शिविर में मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श व दवा का लाभ उठाने के लिए आए। सुबह ग्यारह बजे से शाम के तीन बजे तक कैंप में मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में डॉक्टर मोदस्सिर इकबाल ने आए हुए मरीजों का भली भांति चेकअप किया व उन्हे मुफ्त दवाइयां भी मुहैया कराई। चिकित्सक मोदस्सिर इकबाल ने बताया कि आने वाले मरीजों में अधिकतर जोड़ों के दर्द, पेट व लीवर संबंधित समस्याओं के परामर्श के लिए आए थे जिनका मुफ्त में इलाज किया गया। वहीं मौसम बदलने के साथ ही लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला भी शुरू हुआ है जिस से बचाव के लिए उन्हें मशवरा दिया गया। शिविर में विशाल डायग्नोस्टिक की तरफ से आए डॉक्टर विशाल कुमार द्वारा मुफ्त में बीपी, सुगर व यूरिक एसिड की जांच की गई। साथ ही अन्य जांच के लिए मरीजों को पचास फीसद की छूट भी दी गई। कैंप के आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।