मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन योजना के तहत दी जायेगी नि:शुल्क कोचिंग
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।र ऑफ़ पीईटीसी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सीवान फरहीन मुमताज व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी महाराजगंज ममता कुमारी ने प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के संदर्भ में विस्तृत...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विद्या भवन विद्या भवन महिला कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र सीवान की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता प्रो. जयराम यादव, डायरेक्टर ऑफ़ पीईटीसी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सीवान फरहीन मुमताज व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी महाराजगंज ममता कुमारी ने प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के संदर्भ में विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करायी जाती है। इसी कड़ी में नए सत्र के तहत 31 जनवरी तक नामांकन के लिए आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर में अध्यनरत सभी बच्चों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होती है। इच्छुक छात्र-छात्रा ऑनलाईन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। ऑफलाईन आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को आवश्यक कागजातों के साथ केन्द्र में फॉर्म भर कर जमा करना होगा। बहरहाल, गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमेटी द्वारा छात्राओं के लिए प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन दर्शन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक सह गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमिटी की संयोजक डॉ. पूजा कुमारी ने की। छात्रा निकिता ,संजना, निवेदिता ,नंदिनी ,रूपाली, नेहा, रुचि, मनीषा ,आलिया प्रवीण, प्रीति कुमारी, अफसाना खातून , रानी कुमारी ,प्रियंका कुमारी, मुस्कान खातून ,दीपमाला कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी, जैनम खातून, रिजवाना खातून ,मुस्कान खातून व शमा परवीन समेत डॉ. रीता शर्मा, स्वाति सिन्हा, जितेंद्र प्रसाद, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. अंशिका सिंह, डॉ. पूजा तिवारी, डॉ. सरवत आफरीन, डॉ. हुमा कमाल, डॉ. धनेश राम, समशुल आफरीन, बद्दीउजमा, कन्हैया प्रसाद व मुन्ना पांडेय आदि उपस्थित थी। बीपीएससी, एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करेंगी तैयारी बिहार सरकार ईबीसी व बीसी कैटेगरी की छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का संचालन कर रही है। इस केन्द्र में सीवान जिले की छात्राएं नि:शुल्क रूप से बीपीएससी, एसएससी, बिहार पुलिस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि प्राक केन्द्र में छात्राओं के लिए बैठने की व्यवस्था, किताबों की व्यवस्था तो रहेगी ही, साथ में छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उचित माध्यम से आवेदन देकर छात्राएं इसमें अपना सीट रिजर्व कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। प्राक केन्द्र में उपलब्ध सीटों की संख्या सीमित है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में अधिकतम उपस्थित होने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति भी मुहैया करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।