Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFraud Alert Woman Cheated of 4 5 Lakh for Land in Guthni

जमीन दिलाने के नाम पर दो लोगों पर ठगी आरोप

गुठनी थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव की शालू देवी से श्रीकरपुर के दो व्यक्तियों ने जमीन दिलाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 7 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
 जमीन दिलाने के नाम पर दो लोगों पर  ठगी आरोप

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव की महिला से श्रीकरपुर गांव के दो व्यक्तियों ने जमीन दिलाने के नाम पर 4 लाख पचास हजार रुपये ठग लिए। जमीन नहीं दिलाने पर पैसा वापस मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहुला गांव निवासी शालू देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन में बताया कि उनके पति बाहर में रहते हैं। श्रीकरपुर गांवदो लेाग उसके घर आते - जाते थे। इससे उनमें व पति में दोस्ती हो गई। करीब एक वर्ष पूर्व दोनों ने पीड़िता से जमीन दिलाने के लिए 17 सितंबर 2024 को 1 लाख पच्चास हजार रुपये फोन पे पर व कुछ दिनों बाद3 लाख रुपये नगद कुल मिलाकर 4 लाख पच्चास हजार रुपये ले लिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब उक्त व्यक्तियों ने महिला को जमीन नहीं दिलाई तो महिला व उसके पति ने पैसा वापस करने की मांग की। इसके बाद व्यक्तियों ने पैसा देने से मना कर दिया। वही जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें