Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFour Injured in Truck-Bolero Collision Near Siwan

ट्रक के आमने - सामने के टक्कर में चार लोग घायल

सीवान के मैरवा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार को ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में एक बोलेरो चालक गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on

जीरादेई, एक संवाददाता। सीवान - मैरवा मुख्यमार्ग विजयीपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को ट्रक और बोलेरो के आमने सामने के टक्कर में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि सीवान से मैरवा की तरफ जा रही एक गाड़ी की जोरदार टक्कर एक ट्रक से हो गई। जिसमें बोलेरो का चालक बुरी तरह घायल हो गया। जबकि, तीन लोग को हल्की चोटे आईं। घायल सभी लोग यूपी के सलेमपुर के रहने वाले हैं। सभी लोग सीवान के एक होटल से रिंग सेरेमनी में भाग लेकर घर को लौट रहे थे। ट्रक चालक लोगो को चकमा देकर भगाने में सफल रहा। कुछ लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर काफी नशे की हालत में था। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में हुआ। उसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए यूपी के देवरिया लेकरचले गए। मैरवा पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर ट्रक और बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें