Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsForensic Team Investigates Murder Case in Bihar Village Key Evidence Collected

हत्या के बाद घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने लिया खून का सैंपल

गुठनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में 17 जनवरी को फोरेंसिक टीम ने हत्या स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने खून का नमूना, डंडा और मिट्टी का सैंपल इकट्ठा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on

गुठनी। थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव मे 17 जनवरी की सुबह पहुंची फोरेंसिक टीम के तीन सदस्यीय टीम ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून का नमूना, घटना स्थल की जांच, परिजनो से पूछताछ, घटना की वजह, खून से सने डंडे, मिट्टी का सैंपल, घटना स्थल की जांच की। वहीं एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,एसआई रौशन कुमार, एसआई शशिभूषण कुमार सिंह से भी जानकारी ली। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेसिंक टीम को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपित युवक आए दिन अपने पिता से लड़ाई झगड़ा करता था। जिसको कई बार ग्रामीणों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वे किसी की बात को नहीं सुनता। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा लगातार मामले की जांच - पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें