जंक्शन पर चोरी की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
सीवान में शनिवार को चोरी की योजना बनाते पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें चंदन साह, प्रकाश पासवान, दीपक कुमार, मुकेश और विकास कुमार शामिल हैं। इनके पास से मोबाइल, चाकू और हाफ ब्लेड बरामद हुए। ये...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर शनिवार को चोरी की योजना बनाते पांच युवकों को संयुक्त कारवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ और जीआरपी यात्री सुरक्षा को लेकर संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही है। गिरफ्तारों में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी मांझी निवासी शंकर साह का पुत्र चंदन साह, गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के काला विशुनपुर निवासी ध्रुव पासवान का पुत्र प्रकाश पासवान,सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक निवासी जितेंद्र राय का पुत्र दीपक कुमार उर्फ हड्डी, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर निवासी कपिल चौधरी का पुत्र मुकेश व सारण जिले के नया गांव निवासी विनोद महतो का पुत्र विकास कुमार है। इनके पास से मोबाइल फोन, चाकू और हाफ ब्लेड बरामद किया गया है। सभी से पूछताछ के बाद इनके खिलाफ अग्रिम कारवाई की जा रही है। बताया गया कि छपरा-सीवान गोरखुपर रेलखंड रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी करना इनका काम है। हालांकि, अभी इनका पूर्व का आपराधिक इतिहास का पता नहीं चल सका है। टीम के सदस्यों में आरपीएफ के सउनि राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय, कांस्टेबल लक्ष्मण यादव, जीआरपी के सअनि धनञ्जय पासवान, अर्जुन मण्डल, सिपाही दिलीप कुमार, अनीश कुमार शामिल है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा व जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।