जुनेदपुर के महादलित बस्ती में आग लगने से कई घर जलकर हुए राख
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। हत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांच

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बिठुना पंचायत के जुनेदपुर गांव के महादलित बस्ती में गुरुवार को आग लगने से कई घर जल कर राख हो गए। जिस समय यह घटना हुई उस समय अधिकांश परिवार के सदस्य मेहनत मजदूरी अथवा रोजगार के लिए घर से जा चुके थे। आग लगने की सूचना मिलते हीं बिठुना पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह, जिला पार्षद व पड़ोसी गांव बड़कागांव के निवासी फजले अली, बड़कागांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह आग के बढ़ते तांडव को देख अपने- अपने स्तर से अग्निशमन के लिए अधिकारियों को सूचित किया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, तब तक नल जल के जलमीनार के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया जाता रहा। बसंतपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया तब तक आग की तेज लपटों ने पांच से अधिक घरों को जलाकर राख कर दिया। तेज गति से चल रही पछुआ हवा ने आग में घी का काम करते हुए पांच परिवारों के आशियाने को राख में बदल दिया। आग लगने से करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने से जलने वाले घरों में विक्रमा राम, गोरख राम, संतोष राम, बुधन राम, शिवनाथ राम के घर शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक नुकसान विक्रमा राम व गोरख राम की बताई जा रही है। आग में अनाज, बरतन, कपड़े, बिछावन, कागजात, साइकिल सहित घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गए। इसकी सूचना मिलने पर सीओ धीरज कुमार पांडेय ने तत्काल हल्का कर्मचारी मिथुन कुमार को प्रभावित स्थल पर भेज क्षति का आकलन कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।