संठी में अगलगी में 100 बीघे में गेहूं की फसल जलकर राख
रघुनाथपुर के संठी गांव में शुक्रवार को गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे लगभग 100 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान है कि बीड़ी या सिगरेट से आग लगी।...

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत संठी गांव की खेतों में शुक्रवार की दोपहर में गेहूं के फसल में आग लग गई। आग की इस घटना में करीब 100 बीघे में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सभी लोग आग को बुझाने में जुट गए। किसी तरह लोगों ने झांग, झाड़ी और झुरकुट से आग को बुझाने में सफलता पायी। आग कैसे लगी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिससे आग लगी और भड़क गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक से आग की लपटें निकलने के बाद लोग जान सकें। बधार में जितने लोग मौजूद थे, सभी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। तेज पछुआ हवा आग की लपटों में घी का काम कर रहे थे। संठी गांव के किसानों का कहना है कि उन्हें इसकी उचित मुआवजा अंचल प्रशासन या आपदा प्रबंधन विभाग से मिलनी चाहिए। 30 लाख के गेहूं जलकर राख होने का है अनुमान संठी गांव के लोगों का कहना है कि 30 लाख से अधिक की क्षति इससे हुई है। जिन किसानों की फसल जलकर राख हुई है उनकी संख्या 150 के आसपास बतायी जा रही है। इधर, गेहूं की खेत से उठ रही आग की लपटें और उसे बुझाने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हर कोई इस घटना को दुखद बता रहा है। बताते चलें कि जिले में गेहूं की कटनी और दौनी का काम तेजी से चल रहा है। पिछले दिनों में मौसम की खराबी की वजह से गेहूं की कटनी और दौनी ठप सा हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।