सड़क जाम कर लोक शांति भंग करने का दर्ज हुई एफआईआर
भगवानपुर हाट में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने सड़क जाम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें 15 लोगों को नामजद किया गया है और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। चौधरी ने कहा कि...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। दूसरा एफआईआर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के आवेदन पर हीं गुरुवार को किया गया है। इसमें उन्होंने मजमा बनाकर सड़क जाम करने वालों को आरोपित किया है। इस मामले में उन्होंने 15 लोगों को नामजद व पचास अज्ञात को आरोपित किया है। इसमें सभी पर उन्होंने गुरुवार को बलहां अलीमर्दनपुर में भगवानपुर- मोरा पथ को मजमा बनाकर घंटों जाम करने, हंगामा करने, लोक शांति भंग करने तथा आवागमन को बाधित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बलहा एराजी के हरेन्द्र राय, चंदन राय, विकास राय, अनमोल राय, सोनू राय, राजन राय, पवन राय, साहेब राय, रविशंकर राय, अमित राय, कमलेश राय आदि को नामजद तथा 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थानेदार का कहना है थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि रोड जाम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोड जाम कोई भी करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी मामले में विरोध प्रदर्शन के लिए यह गलत तरीका है। सड़क पर आवागमन को बाधित करना अपराध है। इसकी पहले सूचना देनी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।