Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFilaria Elimination Campaign Door-to-Door Medicine Distribution by ASHA Workers by 2027

10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की होगी शुरूआत

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान-में यह अभियान शुरू किया जाना है इसमें सीवान भी शामिल है। बताया गया कि शुरुआती तीन दिन बूथ स्तर जबकि शेष 14 दिन डोर टू डोर भ्रमण कर आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 13 Jan 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान- आशा कार्यकर्त्ता गृह भ्रमण कर अपने सामने लोगों को दवा खिलायी जाएंगी 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है फोटो-8 कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन। सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में आगामी दस फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। राज्य के कुल 14 जिलों में यह अभियान शुरू किया जाना है इसमें सीवान भी शामिल है। बताया गया कि शुरुआती तीन दिन बूथ स्तर जबकि शेष 14 दिन डोर टू डोर भ्रमण कर आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी दवा खिलाएंगे। इसको लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में किया गया। फाइलेरिया एक गंभीर रोग है। हालांकि फाइलेरिया के उपचार की तुलना में इसकी रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है। एमडीए के माध्यम से ही फाइलेरिया की रोकथाम एवं उन्मूलन संभव है। उक्त अभियान की सफलता के लिए सूक्ष्म कार्य योजना, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के साथ सतत निगरानी को लेकर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत प्रखंड स्तरीय नीति के अंतर्गत सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण, उनके साथ नियमित बैठक एवं प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्यकर्मियों का आशाकर्मियों में सामंजस्य होना आवश्यक है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, डीवीबीडीसीओ डॉ. ओपी लाल, डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय सलाहकार डॉ. माधुरी देवाराजू, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार, पीएल मिथिलेश कुमार पाण्डेय, सोनू सिंह, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, वीडीसीओ प्रीति आनंद, विकास कुमार, कुंदन कुमार, राज तिलक सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीसी और बीएचआई मौजूद रहे। खाली पेट नहीं खानी है दवा जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़ कर शेष सभी लोग इस दवा को खा सकते हैं। दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम अल्बेंडाजोल टैबलेट की एक-एक गोली खिलायी जाएगी। 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी की तीन एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि उपरोक्त सभी खुराक खाली पेट नहीं खानी है। दवा सेवन से किसी भी प्रकार के कुप्रभाव की संभावना नहीं है। फिर भी किसी कारणवश यदि कोई समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अनिवार्य रूप से चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने कहा कि एमडीए अभियान में आशा कार्यकर्त्ता गृह भ्रमण कर अपने सामने लोगों को दवा खिलायी जाएंगी। प्रत्येक टीम के द्वारा प्रतिदिन में चालीस से अधिक घरों में जाकर लक्षित समूह को अपने सामने दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। यहां तक कि इस अभियान के तहत किसी भी दिन छूटे हुए लोगों के बीच दुबारा जाकर आशा कार्यकर्त्ता दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। इस अभियान की शत- प्रतिशत सफलता के लिए उचित माध्यमों से सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं सर्वजन दवा सेवन के बारे में जागरूकता भी फैलायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें