Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानFever Outbreak in Chainpur Local Residents Fear Dengue as Cases Rise

डेंगू को लेकर चैनपुर के लोगों में हैं भय

सिसवन। एक संवाददाता त्वपूर्ण बाजार चैनपुर में इन दिनों बुखार से काफी लोग पीड़ित व परेशान हैं। बुखार होने के बाद कई की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण उन्हें सीवान व अन्य जगह नीजी डाक्टर के पास इलाज चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 10 Nov 2024 12:01 PM
share Share

सिसवन। एक संवाददाता प्रखंड के सबसे महत्वपूर्ण बाजार चैनपुर में इन दिनों बुखार से काफी लोग पीड़ित व परेशान हैं। बुखार होने के बाद कई की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण उन्हें सीवान व अन्य जगह नीजी डाक्टर के पास इलाज चल रहा है। लोगों को डेंगू होने का भय सताने लगा है। जिसको लेकर लोग भयभीत है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे पहले लोगों को ठंड लगकर बुखार आ रही है। धीरे-धीरे लोग में काफी कमजोरी आ रही है। उनका प्लेटलेस काफी कम हो जा रहा है, जो डेंगू के लक्षण के समान है। चैनपुर के राजेंद्र प्रसाद के पुत्र सोनू की मौत शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान हो गई। बुखार से दो दर्जन से उपर लोग पीड़ित है। अब तक बाजार के सुभाष सोनी, आशनारायण जयप्रकाश, ओमप्रकाश, श्रीरामजी, प्रभु यादव सहित बजार के लोग इस तरह की बीमारी से ग्रसित है। स्थानीय विश्वकर्मा चौहान, कृष्ण प्रसाद, रसनारायण, शंभू प्रसाद सहित अन्य ने इसकी जांच कर उचित कदम उठाने की मांग की है। इस संदर्भ में डॉक्टर यासीन अंसारी ने बताया कि बुखार से लोग पीड़ित है। डेगू जैसी कोई बिमारी की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर चैनपुर में इस प्रकार की बात है तो वहां मेडिकल टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें