नौतन में बाइक के धक्के से घायल की इलाज के दौरान मौत , जाम
नौतन में एक बाइक दुर्घटना में भुजा बेचने वाले रामाजी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान गोरखपुर में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए और सड़क जाम कर दी। परिजनों ने बाइक...
नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार के बघउत बह्म स्थान के समीप गुरुवार की रात बाइक की जोरदार ठोकर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गया। मृत व्यक्ति नौतन बाजार का रामाजी प्रसाद है, जो स्थानीय बाजार में ठेला पर भुजा बेचते थे। इस घटना में बाइक चालक भी गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल बाइक चालक गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव का रमेश कुमार सिंह है, जो नौतन बाजार में सब्जी का दुकान लगाता है। शुक्रवार की सुबह गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय बाजार के लोग नाराज हो गए। काफी संख्या में महिला पुरुष लोग वहां पहुंचकर प्रखंड उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार के नेतृत्व में कुचायकोट-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर बाइक चालक पर कार्रवाई व पीडित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग को लेकर लोंगो ने शव को सड़क पर रख तथा सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद प्रतिदिन की भांति टहलने के लिए बघउत बह्म स्थान की तरफ गये थे। जहां बाइक चालक ने जोरदार का धक्का मार दिया। जिससे वह मुह के तरफ से सड़क पर गिर पड़े। जहां उनके सर में गंभीर चोटे आई। घटना की सूचना मिलते ही घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया। सीवान सदर अस्पताल से चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते हुए। गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार की सुबह घायल की मौत हो गई। सड़क जाम कर रहे लोंग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की कर रहे थे मांग नौतन। स्थानीय बाजार के भुजा बेचने वाले रामाजी प्रसाद की मौत से नाराज उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार व उनके साथ लोगों को समझाने पहुंची सीओ शशि कुमारी व थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने काफी प्रयास किया। लेकिन, सड़क जाम कर रहे लोग सीवान से वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। लोंगो ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा,दोषी पर कार्रवाई तथा वरीय पदाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं सीओ ने आगे भी मुआवज़ा देने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद जाकर सड़क जाम को हटाकर यातायात बहाल कराया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पिता की मौत होने पर परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़ नौतन। स्थानीय बाजार में पुत्र के मौत के बाद पिता के मौत होने पर पुरे परिवार को झकझोर के रख दिया है। एक साल पहले पुत्र की मौत बिजली करंट के चपेट में आने हो गई थी। अभी पुरा परिवार इस उसके सदमे से उबर नहीं पाया था कि गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में पिता रामाजी प्रसाद की मौत हो जाने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय बाजार में ठेला पर भुजा बेचकर परिवार का करता था भरण-पोषण नौतन। शुक्रवार की सुबह मृत रामाजी प्रसाद के परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। स्थानीय बाजार में ठेला पर भुजा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद बाजार में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र ने थाने दिया आवेदन नौतन। बाइक की ठोकर से घायल रामाजी प्रसाद के इलाज के दौरान हुई मौत पर मृतक के पुत्र अभिमन्यु कुमार ने थाने में आवेदन देकर गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव के रमेश कुमार सिंह को आरोपित किया है। क्या कहते है थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है। मृतक के पुत्र ने आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।