किसान पंजीकृत लाभुकों के लिए कैंप का हुआ आयोजन
सिसवन, एक संवाददाता।सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड की कचनार पंचायत के श्री उर्ध्वबाहु बाबा मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ भुगतान (डी बी टी) हेतु कृषकों के...

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड की कचनार पंचायत के श्री उर्ध्वबाहु बाबा मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ भुगतान (डी बी टी) हेतु कृषकों के पंजीकरण व पंजीकृत लाभुकों के सत्यापन के लिए प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर में कृषकों को कृषि से संबंधित लाभ, लेने का तरीका बताया गया व उनके आवश्यक कागज़ात के विषय में जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक पंकज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए नामित व्यक्ति के नाम की भूमि का अद्यतन रशीद व आधार कार्ड की छाया प्रति का होना अनिवार्य है। जिन कृषक बंधुओं के पास उक्त दस्तावेज उपलब्ध थे, उनका पंजीकरण या सत्यापन का कार्य किया गया। यह कार्य हलका कर्मचारी मधु निधि मधुकर व पंचायत कृषि समन्वयक अमरेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। वहीं सबसे बड़ी परेशानी इस बात की थी कि लगभग पच्चानबे प्रतिशत कृषकों के पास हस्तांतरित भूमि आज भी उनके पूर्वजों के नाम दर्ज है और रशीद के अभाव में लगभग एक दर्जन लोगों का ही सत्यापन किया जा सका। वहीं प्रखंड के पूर्व प्रमुख जग नारायण सिंह ने इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित अधिकारी गण से समस्या के समाधान के लिए पहल करने की मांग की है। इस शिविर में बीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, ओंकार नाथ सिंह, अवध किशोर सिंह, संजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे जो कि तकनीकी कारणों से निबंधन या सत्यापन नहीं हो पाने से मायूस दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।