राम जानकी सड़क निर्माण में नहीं मिला उचित मुआवजा तो आंदोलन तेज
सीवान में अखिल भारतीय किसान महासभा ने महाजुटान धरना आयोजित किया। किसानों ने सिंचाई संसाधनों के जीर्णोद्धार, एमएसपी की कानूनी गारंटी, खाद्य सुरक्षा, और कृषि मंडी पुनः बहाल करने की मांग की। पूर्व विधायक...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के समीप अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य स्तरीय आहृान पर महासभा के जिला इकाई ने शुक्रवार को महाजुटान धरना का आयोजन किया गया। सिंचाई संसाधनों के जीर्णोद्धार व नए निर्माण, सिंचाई के लिए मुक्त बिजली, बाढ़-सुखाड़ का स्थाई निदान, एमएसपी की कानूनी गारंटी, खाद्य सुरक्षा, कर्ज कृषि, कृषि मंडी को पुनःबहाल करने, भूमि सर्वे पर रोक लगाने, कृषि भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, 2013 के कानून के मुताबिक एमपीएस, एनपीएफएएस. प्रस्ताव की वापस लो आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया। मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार यदि राम जानकी सड़क निर्माण में किसानों को उचित मुआवजा नहीं देती तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। अखिल भारतीय केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व जिलाध्यक्ष जयनाथ यादव ने कहा कि केन्द-राज्य सरकार किसानों की आय दोगनी करने के लिए बिहार में चार बार कृषि रोड मैप तैयार की लेकिन कृषि रोड मैप जमीन पर नहीं उतर रहा। बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार चल रही है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। पूरे जिले में नहरों में पानी नहीं है, नलकूप मृतप्राय है। जिले में धान की खरीदारी 30 प्रतिशत पैक्स में हो रही है, 70 प्रतिशत धान बिचौलिए खरीद रहे हैं। राज्य में चौड़ीकरण सड़क के नाम पर लाखों एकड़ जमीन, दुकान, मकान का अधिग्रहण सरकार कर रही और चार गुणा की जगह औने-पोने दाम दे रही के। भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि केन्द्र-राज्य सरकार तानाशाह हो गई है। छात्र, नौजवान, महिला, किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे लेकिन इन सरकारों को दिखाई सुनाई नहीं पड़ रहा है। बीपीएससी परीक्षा में पेपर लिक मामले ने सुशासन की पोल खोल कर रख दिया है। धरना का संचालन जिला सचिव अशोक प्रसाद ने किया। योगिन्द्र यादव, शीतल प्रसाद, रामाजी यादव, लालबाबू पासवान, रामछबीला भगत, रामउदार दुबे, नथुन पटेल, अंकुल यादव, राजेश प्रसाद, व्यास यादव, उपेन्द्र प्रसाद, कृष्णा यादव, महेश पटेल, रामाजी खरवार व गौतम पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।