सब्जी मंडी में गिरा फूल गोभी का दाम, मुनाफा कम होने से किसान परेशान
हसनपुरा, एक संवाददाता।वाली लगभग 13 किलोमीटर की सड़क के शिलान्यास व कार्ययोजना की समीक्षा की। इस सड़क के निर्माण से पचरुखी से हुसैनगंज, आंदर, रघुनाथपुर आदि जगहों की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे शहर के...
हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड में हजारों की लागत से किसान फूल गोभी की खेत किए थे। पिछले महीने अच्छे दाम पर बिक्री भी हुई। लेकिन चालू महीने में फूल गोभी का भाव गिरने से किसान काफी परेशान हैं। किसानों को फूलगोभी की खेती काफी मुनाफा कमाने के उम्मीद के साथ खेती की है। लेकिन सब्जी मंडी में इन दिनों एक अजीब स्थिति देखने को मिल रही है। किसानों को बिक्री को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर फूलगोभी की कीमत इतनी गिर गई है, कि किसान मात्र 30 से 40 रुपए में एक पल्ला यानी 5 किलो तक बेचने को तैयार हैं। लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे हैं। कई किसान तो अपनी फसल को खेत में छोड़ खरीददार का इंतजार में हैं। लेकिन कोई भी खरीदार नहीं आ रहा। किसानों के चेहरे पर मायूसी दिख रही है। प्रखंड क्षेत्र के अरंडा गोलाबाजार क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। जहां किसान अपने किए खेती में फूलगोभी को लेकर बाजार बेचने पहुंच रहे हैं लेकिन उचित दाम भी बाजारों में नहीं मिल रहे हैं। जिससे उनके चेहरों पर मायूसी और निराशा साफ नजर आ रही है। किसानों का कहना है कि पूर्व के माह में 80 रुपए किलो फूलगोभी की बिक्री हुई थी। जिसको देख मेहनत मजदूरी के साथ सिंचाई कर फूलगोभी की खेती उसरी खुर्द के दर्जनों किसानों ने की है। जिसमें कन्हैया साह, श्यामलाल साह, गोरखनाथ रंगवा, विनोद कुमार, गुड्डू कुमार, मोहम्मद आलम आदि ने फूलगोभी की खेती मेहनत के साथ की है। जहां उनकी फसल को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति उनके लिए एक बड़े आर्थिक संकट का कारण बन गई है, और इसने उनके जीवन की कठिनाइयों को और बढ़ा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।