Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmers Anticipate Good Mustard Crop Amid Favorable Weather in Raghunathpur

सरसों के गदराए पौधे व चहकते फूल देख किसान खुश

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सरसों की फसल के अनुरूप अभी मौसम होने से प्रखंड क्षेत्र में इस बार पीला सोना यानी सरसों की फसल अच्छी होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। किसानों को भी सरसों की फसल से अच्छी पैदावार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 Dec 2024 11:50 AM
share Share
Follow Us on

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सरसों की फसल के अनुरूप अभी मौसम होने से प्रखंड क्षेत्र में इस बार पीला सोना यानी सरसों की फसल अच्छी होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। किसानों को भी सरसों की फसल से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी हुई है। इस साल सरसों की फसल आगत होने से खेतों में अभी से पीले-पीले फूल खिले दिख रहे हैं। फसल में फलियां आनी भी शुरू हो गईं हैं। जिसकी देखभाल में किसान जुटे हुए हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरसों की फसल को लेकर किसानों को आगामी बीमारियों को लेकर कुछ सलाह दी है। सरसों के गदराए पौधे व पीले फूलों की चादर से मानो धरती ढंक सी गई है। किसान इन दिनों खेतों में लहलहाती हुई सरसों के गदराए पौधे और फूल को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पीला सोना यानी सरसों की महक किसानों के खेतों में दिखाई देने लगी है। सरसों लायक मौसम को देखते हुए प्रखंड सहित जिले भर में पीले सोने में अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जताई जा रही है। कम लागत में हो जाता है सरसों का उत्पादन कम लागत से अधिक उत्पादन की सरसों की फसल में गुंजाइश होने से किसान इसकी खेती हर साल करते हैं। प्रखंड क्षेत्र में तो किसान अपने खेतों में सरसों की बुआई पिछले साल से ज्यादा की है। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 1000 हेक्टेयर में इसकी खेती हुई है। किसान सलाहकारों ने किसानों से सरसों की फसल में किसी प्रकार की बीमारी का पता चलने पर इसकी जानकारी देने का आग्रह किया है, ताकि समय से उसका निदान हो सके। इधर, किसान सत्येन्द्र राय, संजीत प्रसाद, छोटेलाल राम और छोटू राम आदि ने कहा कि यदि मौसम आगे भी ठीक-ठाक रहा और फसल पर किसी प्रकार की बीमारी का प्रकोप नहीं हुआ तो सरसों की अच्छी पैदावार हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें