सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई।
हसनपुरा के जलालपुर उर्दू विद्यालय में शिक्षक प्रेम कुमार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। उन्हें अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रेम कुमार 2015 से विद्यालय में अंग्रेजी...
हसनपुरा। नगरपंचायत हसनपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर उर्दू में कार्यरत शिक्षक प्रेम कुमार को सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक श्री कुमार को अंग वस्त्र, बुके आदि देकर नम आंखों से सम्मानित किया गया। वे 2015 में प्रखंड शिक्षक के पद पर अंग्रेजी विषय में बहाल हुए थे। जहां 31 दिसंबर को समयावधि पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया। वहीं बच्चों से काफी लगाव था। मौके पर शिक्षकों में मिर्जा मुमताज बेग, सैयद फैज अहमद रिजवी, सुनील कुमार अग्निहोत्री, सबा खातून, नेहा कुमारी, अंजुम आरा, फरजाना खातून सहित सभी बच्चे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।