युवक की बरामदगी को लेकर सड़क जाम कर उठाई आवाज
रघुनाथपुर में, शुक्रवार को फुलवरिया मोड़ पर सुधीर कुमार यादव के अपहरण की घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया। तीन दिन पहले अगवा हुए सुधीर की बरामदगी और मामले की जांच के लिए एसआईटी की...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। फुलवरिया मोड़ पर शुक्रवार की सुबह अगवा युवक की बरामदगी को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। लोगों का कहना था कि शिवकुमारी देवी के पुत्र सुधीर कुमार यादव को तीन दिन पहले अगवा कर लिया गया था। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया। लोग इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित करने, गठित टीम में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को शामिल नहीं करने व अपहृत युवक की बरामदगी की मांग कर रहे थे। इधर, शुक्रवार को पुलिस आरोपित युवक बुलाकर पूछताछ कर रही है। फुलवरिया की शिवकुमारी देवी ने गांव के ही अनूप यादव पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। शिवकुमारी देवी का कहना है कि 5 नवम्बर की शाम में उनका ड्राइवर पुत्र सुधीर कुमार यादव गांव के प्रभात सिंह के घर में गाड़ी पार्क करके नहर के रास्ते अपने घर आ रहा था। नहर पर घात लगाकर बैठे अनूप यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ उसे अगवा कर लिया। शिव कुमारी देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि पहले उनका पुत्र अनूप यादव का ट्रैक्टर चलाता था। दो माह पहले उसके पति को चिमनी पर बुलाकर कहा था कि सुधीर कहां है। उसका हिसाब नहीं दिया। हिसाब नहीं देगा तो अंजाम बुरा होगा। इस मामले में थानाध्यक्ष सह इंसपेक्टर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरोपित के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपित को थाना पर बुलाकर इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के अनुरूप सत्यता पाए जाने पर आरोपित को जेल भेजा जाएगा। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गायब युवक के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है। चार पुलिस पदाधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।