हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतिभा परखने का बेहतर प्लेटफार्म
बसंतपुर में हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा के लिए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरना शुरू कर दिया है। अभिभावक और छात्र दोनों में उत्साह है। स्कूल के निदेशकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से...
बसंतपुर,एक संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने को लेकर नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरना शुरू कर दिया है। ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने को लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों में उत्साह है। मिनर्वा पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल के डायरेक्टर चंद्रलोक मिश्रा ने बताया कि छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए हिन्दुस्तान ने ओलंपियाड प्रतियोगिता कराकर अच्छी पहल की है। वहीं, स्कूल की निदेशक पिंकी मिश्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर कराने से बच्चे मानसिक तौर पर मजबूत होंगे। इससे बच्चों का मानसिक विकास होगा व छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। शिक्षक जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन में इसमें काफी मदद मिलेगी। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर और राज्य स्तर पर विजेताओं के नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। तृतीय राष्ट्रीय स्तर पर 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा से उनकी प्रतिभाएं निखरती है। पिछले वर्ष भी इस स्कूल से बच्चे स्टेट टॉपर में निकले हुए थे। इनको नगद राशि व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया था। जिसमें कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, लैपटॉप और ट्राफी प्रदान जाएगा। इस बार ओलंपियाड में परीक्षा देने के लिए छात्र तैयारी करना शुरू कर दिए हैं। अभिभावक भी इससे काफी रुचि ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।