मैरवा के संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने भरे ओलंपियाड के फार्म
मैरवा में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा के लिए छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फार्म भरे हैं। यह प्रतियोगिता छात्रो की प्रतिभा को...
मैरवा, एक संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित होने वाले ओलंपियाड परीक्षा के फार्म के लिए छात्रों में उत्साह है। मैरवा प्रखंड के स्कूलों में सैकड़ों छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फार्म लिया है। इसी क्रम में संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में भी छात्रों में ओलंपियाड के फार्म भरने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। वर्ग एक से बारह तक के छात्र इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होने से छात्रो की प्रतिभा निखारने के साथ बौद्विक विकास में मदद मिलेगी। इसमें शामिल होकर छात्र प्रतिस्पर्धा के गुण सीखते है। ओलंपियाड के टॉपर छात्र को नगद पुरस्कार भी मिलेगा। ओलंपियाड में पांच विषय से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। यह छात्रों को अपना मूल्यांकन करने का बेहतर अवसर है। इस तरह के आयोजन से छात्र अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ अपना मूल्याकंन करते हैं। आज के प्रतियोगी समय में ऐसे आयोजन में छात्रों को भाग लेने चाहिए। स्कूल के शिक्षक मिथुन कुमार ने कहा कि छात्र फार्म भर रहे है। स्कूल के कुई छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेश्न करा लिया है। आने वाले समय में कुछ अन्य छात्र परीक्षा में भाग लेने को लेकर इच्छुक है। दूसरी ओर ओलंपियाड परीक्षा को लेकर स्कूल के छात्र पूर्व से हीं उत्साहित हैँ। ओलंपियाड की परीक्षा छात्रों को सफलता की तरफ ले जा सकती है। छात्र विषयावार परीक्षा में अपनी पकड़ बना सकते है। स्कूल के सोनू राय ने कहा कि छात्रों को इस तरह के प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।