निधि आपके निकट कार्यक्रम के तहत ईपीएफओ ने लगाया कैंप
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय परिसर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने निधि आपके निकट शिविर का आयोजन सोमवार को किया। इस दौरान शिक्षकों के शिकायत निवारण के लिए निधि आपके निकट कार्यक्रम में संगठन के नोडल अधिकारी अविनाश कुमार पटेल शामिल हुए। शिविर में अपनी समस्याओं को रखने के लिए शिक्षक उत्सुक व बैचैन दिखे। ईपीएफ पासबुक की प्रिंट आउट निकलने के लिए साइबर कैफे पर शिक्षकों का हुजूम लग गया। शिक्षकों ने बताया कि विभागीय स्तर से दिशा निर्देश नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। ईपीएफ मद में कटौती का संपूर्ण ब्यौरा स्थापना कार्यालय के पास है, बावजूद अनावश्यक रूप से शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। बताया जा रहा कि जिले के करीब 10 हजार से अधिक शिक्षकों के ईपीएफ खाते में 10 से 18 माह की राशि वेतन से कटौती के बावजूद जमा नहीं है। इससे शिक्षक परेशान है। ईपीएफ खाते में राशि अंतरित नही होने से वितीय हानि उठानी पड़ रही है। करीब 9 हजार शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके है। इन शिक्षकों को नई पेंशन योजना से जोड़ना है। इसलिए उनका ईपीएफ खाता बंद हो जाएगी। ईपीएफ का खाता बंद होने पर शिक्षक इस राशि को निकासी करेंगे, लेकिन जब कई माह की राशि जमा ही नहीं हुई तो वह राशि शिक्षक नहीं निकाल पाएंगे। इसे लेकर ऐसे शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है। शिक्षकों के वेतन कटौती राशि के भुगतान को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि मुजफ्फरपुर पीएफ के रिजनल कमिश्नर ने पत्र जारी किया था। नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ईपीएफओ से संबंधित समस्या का निवारण करना व कर्मियों के वित्तीय जरूरतों का लाभ उठाने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम में कर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखा। नोडल अधिकारी ने निराकरण के संदर्भ में कहा कि शिक्षकों की वित्तीय समस्याओं से रिजनल कमिश्नर को अवगत कराया जाएगा। इन समस्याओं का निवारण रिजनल कमिश्नर स्तर से ही हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।