Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsEnvironmental and Patriotism-themed Drawing Competition Held in Hussainganj

चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

हुसैनगंज, एक संवाददाता।आईएएस से लेकर आईपीएस तक देने वाले हाईस्कूल में प्रयोगशाला व कमरों की कमी से जूझ रहे छात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रविवार को हुसैनगंज में हुए चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पर्यावरण एवं राष्ट्रभक्ति की थीम पर एक से बढ़कर एक ड्रॉइंग कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 1 से 10 तक के दर्जनों छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रखंड के हुसैनगंज चट्टी स्थित आलम स्टडी प्वाइंट में रविवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह सात बजे से चित्रकला प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट की तरफ से कार्डबोर्ड, पेंसिल इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। तय वक्त के दौरान विद्यार्थियों ने ख्यालों की दुनिया से प्रकृति के बेहतरीन नक्शे कैनवास पर उतारे। कलाकारी की मिशाल पेश करते हुए सभी ने एक से बढ़कर एक तस्वीरें बनाई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं। जिनमे से पांच सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को प्रथम द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान के लिए नामित कर उन्हे इनाम दिया जाएगा। भाग लेने वाले विद्यार्थियों में कुमैल अब्बास, रौनक कुमार, सहर इमाम, मुन्तजिर मेंहदी, मोजीज़ मेंहदी, प्रियांशु कुमार, विक्की कुमार शर्मा, कृष्णा कुमार, साहिल कुमार, तहसीन रज़ा, आफिया अफजल, इशांत कुमार, अदनान अंसारी, जमशेद आलम, रजिया सुल्ताना, अयान हुसैन, राहिब इमाम, आदित्य कुमार, बबली रानी, आदर्श तिवारी व अभिषेक राजपूत समेत अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें