Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsElectricity Theft Raids in Siwan Two Arrested with Fine of 62 000

शहर के पुरानी किला में बिजली चोरी में दो लोग पकड़ाए

सीवान के पुरानी किला मुहल्ले में बिजली कंपनी ने छापेमारी की, जिसमें दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। उन पर 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 20 Feb 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
 शहर के पुरानी किला में बिजली चोरी में दो लोग पकड़ाए

सीवान, एक संवाददाता। शहर के पुरानी किला मुहल्ले में बिजली कंपनी ने छापेमारी की। इस दौरान दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। दोनों पर करीब 62 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया। नगर थाने में एफआईआर के लिए दिए आवेदन में सेक्शन एक के जेई कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी किला में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। एक जगह पर पोस्टपेड व दूसरे जगह प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा हुआ था। दोनों मीटर से पहले सर्विस तार को काटकर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। एक पर करीब 30 हजार व दूसरे पर करीब 32 रुपये का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी में एसटीएफ के सहायक अभियंता विपिन कुमार रजक, एसटीएफ के जेई रोहित कुमार, शिखा कुमारी समेत कई लोग थे। पुरानी किला में बिजली चोरी के खिलाफ एसटीएफ की छापेमारी से हड़कम्प मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें