बिजली चोरी में दो लोगों पर 93 हजार का जुर्माना
सीवान में बिजली चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी ने मालवीय चौक और नई बस्ती में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। दोनों पर 93 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है और महादेवा ओपी में एफआईआर...
सीवान, एक संवाददाता। शहर में बिजली चोरी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। मालवीय चौक व नई बस्ती में बिजली चोरी करते हुए दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों मामलों में बिजली चोरी के लिए लगभग 93 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन महादेवा ओपी में प्रस्तुत किया गया है। छापेमारी टीम में एसटीएफ के जेई रोहित कुमार, जेई शिखा वर्मा, मानव बल फैज अहमद व परवेज आलम शामिल थे। महादेवा ओपी में दिए एफआईआर के लिए आवेदन में प्रशाखा दो के जेई गौतम कुमार ने बताया कि मालवीय चौक व नई बस्ती महादेवा में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी में बिजली कंपनी के एसटीएफ की टीम भी शामिल थी। पहली छापेमारी लाल कोठी मालवीय चौक में की गई। वहां पर मीटर बायपास कर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। परिसर का कुल भार 589 वॉट पाया गया। जेई ने 23 हजार 4 सौ 81 रुपए राजस्व नुकसान का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी छापेमारी नई बस्ती महादेवा में की गई। वहां पर भी मीटर बायपास कर बिजली जलाई जा रही थी। जेई ने 69 हजार 4 सौ 37 रुपए का जुर्माना लगाया है। जांच के दौरान परिसर का कुल भार 1216 वॉट पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।