Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानElectricity Theft Crackdown in Siwan Two Arrested with 93 000 Fine

बिजली चोरी में दो लोगों पर 93 हजार का जुर्माना 

सीवान में बिजली चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी ने मालवीय चौक और नई बस्ती में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। दोनों पर 93 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है और महादेवा ओपी में एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 14 Nov 2024 03:36 PM
share Share

सीवान, एक संवाददाता। शहर में बिजली चोरी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। मालवीय चौक व नई बस्ती में बिजली चोरी करते हुए दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों मामलों में बिजली चोरी के लिए लगभग 93 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन महादेवा ओपी में प्रस्तुत किया गया है। छापेमारी टीम में एसटीएफ के जेई रोहित कुमार, जेई शिखा वर्मा, मानव बल फैज अहमद व परवेज आलम शामिल थे। महादेवा ओपी में दिए एफआईआर के लिए आवेदन में प्रशाखा दो के जेई गौतम कुमार ने बताया कि मालवीय चौक व नई बस्ती महादेवा में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी में बिजली कंपनी के एसटीएफ की टीम भी शामिल थी। पहली छापेमारी लाल कोठी मालवीय चौक में की गई। वहां पर मीटर बायपास कर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। परिसर का कुल भार 589 वॉट पाया गया। जेई ने 23 हजार 4 सौ 81 रुपए राजस्व नुकसान का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी छापेमारी नई बस्ती महादेवा में की गई। वहां पर भी मीटर बायपास कर बिजली जलाई जा रही थी। जेई ने 69 हजार 4 सौ 37 रुपए का जुर्माना लगाया है। जांच के दौरान परिसर का कुल भार 1216 वॉट पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें