बीडीओ ने जीविका दीदी को दिए सर्टिफिकेट
दरौंदा में नारी एकता जीविका महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति के निदेशक मंडल का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने सर्टिफिकेट वितरण किया। 12 जीविका दीदियों ने नामांकन किया था।...
दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नारी एकता जीविका महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति के अंतर्गत निदेशक मंडल का चुनाव परिणाम घोषणा के उपरांत बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने सर्टिफिकेट का वितरण किया। जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित प्रीतम द्वारा बताया गया कि दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को प्रखंड कार्यालय दरौंदा के निर्वाचन विभाग में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर बीसीओ लोकेश कुमार के समक्ष नारी एकता जीविका महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड-सिरसाव का निदेशक मंडल गठन हेतु 12 जीविका दीदी अपना अपना नामांकन दर्ज की थी। सोमवार को सर्टिफिकेट वितरण में मीरा देवी, रेखा देवी, हुस्ना खातून, प्रियंका देवी कुसुम देवी, रानी देवी, इंदु देवी, सरोज देवी, शोभा देवी जीविका दीदी उपस्थित रही। सभी जीविका दीदी सर्टिफिकेट पाकर बहुत उत्साहित थी। बिहार स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 के तहत ही निदेशक मंडल का चुनाव कराया गया। इस निर्देशक मंडल का मुख्य उद्देश्य सभी जीविका दीदियों को सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाना है, ताकि जीविका दीदी के हित में कार्य होl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।