रघुनाथपुर के करसर में पैक्स चुनाव को लेकर नामाकंन आज से
रघुनाथपुर के करसर पंचायत में स्थगित चुनाव की प्रक्रिया अब स्पष्ट हो गई है। 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद 16 और 17 जनवरी को उम्मीदवार नामांकन करेंगे। मतदान 28 जनवरी को होगा। चुनाव से पहले सभी...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की करसर पंचायत में स्थगित चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 16 व 17 जनवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे। इसका चुनाव 28 जनवरी को होगा। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की वजह से यह चुनाव पिछले महीने स्थगित कर दिया गया था। शिकायत का निपटारा होने के बाद चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 18 और 20 नामांकन की संवीक्षा के लिए समय निर्धारित किया गया है। जबकि नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए 21 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है। नामांकन का कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच में होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 4 बजे के बीच निर्धारित है। जबकि मतों की गिनती इसी दिन चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही शुरू होगी। जाएगी। 30 जनवरी को चुनाव की प्रकिया समाप्त हो जाएगी। आज दिघवलिया में डाले जाएंगे वोट प्रखंड के दिघवलिया में आज गुरुवार को पैक्स का चुनाव होगा। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत पर दिघवलिया व करसर में नामांकन प्रकिया के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत पर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार स्थगित कर दिया गया था। आज दिघवलिया में चुनाव होगा। लेकिन, करसर पैक्स में 28 को वोट डाले जाएंगे। चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इधर, करसर के निवर्तमान अध्यक्ष रविरंजन सिंह ने कहा कि उनके यहां नाम जोड़ने की वजह से चुनाव स्थगित था। फैसला होने के बाद अब चुनाव की तारीख निर्धारित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।