दरौंदा में सड़क दुर्घटना में वृद्धा की गई जान
दरौंदा के मांझी-बरौली मुख्य पथ पर मडसरा गांव के निकट एक वृद्ध महिला की स्कॉर्पियो के धक्के से मौत हो गई। सरस्वती देवी खेत में काम करने जा रही थीं, तभी तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार...
दरौंदा, एक संवाददाता। मांझी-बरौली मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के मडसरा गांव के समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो के धक्के एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि मड़सरा निवासी बच्चा राम की पत्नी सरस्वती देवी अपने घर से खेत में काम करने जा रही थीं। सड़क पार करने के दौरान चनचौरा की तरफ से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला को धक्का मार दिया। दुर्घटना के दौरान स्कॉर्पियो भी पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को चिकित्सकों के पास लाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत बताया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। उधर, महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घर की सभी सदस्य रोने लगीं। उनका कहना था कि चालक की लापरवाही के कारण ही उनकी हादसे में जान चली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।