सीवान : दरौली में बिजली करंट से अधेड़ की मौत के विरोध में जाम
थाना क्षेत्र के करोम में सोमवार को करंट लगने से एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। अधेड़ करोम गांव निवासी रामाधार तिवारी था। बिजली करंट से मौत होने पर आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को दरौली-मैरवा...
थाना क्षेत्र के करोम में सोमवार को करंट लगने से एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। अधेड़ करोम गांव निवासी रामाधार तिवारी था। बिजली करंट से मौत होने पर आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को दरौली-मैरवा मेन रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया। रोड जाम होने से दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मृतक के पुत्र अजय कुमार तिवारी सहित ग्रामीणों का कहना था कि बिजली कंपनी के पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की गई थी कि गांव की घनी आबादी में रास्ते पर पोल है। जिसमें नंगे तार का स्टेक लगा है और करंट प्रवाहित हो रहा था। अधेड़ के बगल से गुजरने के दौरान तार हाथ से स्पर्श हो गया। फलस्वरुप करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की लापरवाही के चलते अधेड़ की जान चली गई। इधर रोड जाम की सूचना पर सीओ आनंद गुप्ता व थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास करने लगे। लेकि, ग्रामीण बिजली कंपनी के लापरवाह पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने व चार लाख रुपये मुआवजा की मांग पर अड़े थे। सीओ व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर किसी तरह सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : बिजली करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत होने पर पत्नी लीलावती देवी सहित परिजनों कर रो-रोकर बुरा हाल है। अकस्मात हुई इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा है। ग्रामीणों में बिजली कंपनी की लापरवाही को लेकर नाराजगी भी है। मृतक के दरवाजे पर जुटे लोगों का कहना था कि अगर बिजली कंपनी के अधिकारी समय रहते चेत जाते तो यह हादसा नहीं होता। परिवार की खुशियां छिनने से बच जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।