नहर में पानी की सप्लाई नहीं होने से सिंचाई पर ग्रहण
प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाले गंडक नहर से पानी की सप्लाई कई महीनों से बाधित है। नहर में पानी नहीं आने से रवि फसल की सिंचाई पर ग्रहण लग गया है। ऐसे में किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका...
पेज पांच के लिए
संकट
सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में सिंचाई के लिए बोरिंग नहीं लगा है
पंपसेट से सिंचाई कराने में आर्थिक क्षति झेलने को विवश
लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाले गंडक नहर से पानी की सप्लाई कई महीनों से बाधित है। नहर में पानी नहीं आने से रवि फसल की सिंचाई पर ग्रहण लग गया है। ऐसे में किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है। प्रखंड के बलडीहा से लेकर गोपालपुर पंचायत तक दर्जनों गांव के किसान नहर के पानी से सिंचाई का लाभ लेते हैं। बलडीहा, नंदपुर, खवासपुर, डुमरा, मदारपुर, पड़ौली, जगतपुर, गोपालपुर गांव के सैकड़ों किसान नहर के पानी नहीं मिलने से चिंतित हैं। वर्तमान स्थिति में रबी फसल में सिंचाई की बेहद आवश्यकता महसूस हो रही है। डीजल महंगा होने से किसान पंपसेट से सिंचाई कराने में आर्थिक क्षति झेलने को विवश है। हालांकि नजदीक में नहर रहने से सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में सिंचाई के लिए बोरिंग नहीं लगाया गया है। बोरिंग नहीं रहने से पंपसेट के सहारे भी किसान फसल की सिंचाई करने में असमर्थ हैं। गर्मी की दस्तक को देख सिंचाई किया जाना बेहद जरूरी है। परंतु नहर में पानी नहीं रहना कष्टदायक सिद्ध हो रहा है। स्थानीय लोगों ने वरीय अधिकारियों से यथाशीघ्र गंडक नहर से पानी की सप्लाई शुरू कराए जाने की मांग की है। बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि गंडक विभाग के अधिकारियों से बात कर पानी की सप्लाई शुरू कराई जाएगी। इधर पानी की सप्लाई बंद रहने के कारणों के बारे में पूछने जाने पर स्थानीय बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी ने किसी भी तरह की जानकारी दिए जाने में असमर्थता जतायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।